Basti
50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिला अधिकारी बस्ती के निर्देशन में एवं एसडीएम हरैया के नेतृत्व में, आज दिनांक 13/07/ 2020 को आबकारी टीम द्वारा परशुरामपुर खटकहिया एवं बरहपुर पांडे थाना परशुरामपुर में अवैध कच्ची शराब की दबिश दी गई ।दबिश के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया अवैध कच्ची शराब बनाने संबंधी उपकरणों को विनष्ट किया गया गया ।तथा लगभग 100 कुंतल महुआ लहन नष्ट किया गया ।आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक संजय कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही, आबकारी सिपाही दीना वर्मा, आबकारी सिपाही सुरेंद्र यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4 भानपुर, आबकारी सिपाही सतानंद क्षेत्र-1 शामिल रहे।