Basti

50,000 का शातिर चोर गिरफ्तार उनके कब्जे से नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं नाजायज चाकू बरामद

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना छावनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 4/7/2020 को पूर्वांचल ग्रामीण बैंक थाना छावनी बस्ती से!शातिर अपराधी बलराम बरुवार को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा दिनाँक 2/7/20 को स्कूटी से 50,000 रुपये की चोरी घटना को अपने साथियों के साथ करना स्वीकार करते हुए चोरी के रुपये व कागजात को अपने गाँव दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा से बरामद कराया गया, जिसके आधार पर थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 150/20 धारा 379 आईपीसी में 411 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
बलराम बरुवार पुत्र दुर्गा प्रसाद बरुवार निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा बरामदगी का विवरण-
1. 9,400/- रुपये नकद,
2. नाजायज चाकू,
3. 1 अदद मोबाइल
4. वादी का आधार कार्ड
5. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पेलेण्डर
घटना का विवरण- दिनाँक- 2/7/20 को वादी संत प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 परमेश्वर सिंह निवासी ग्राम बभनगाँवा थाना छावनी जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि मैं अपने बैंक छावनी के खाता से 50,000 रुपये निकालकर रामजानकी मार्ग पर स्थित अपने लड़के की दुकान ज्योति ट्रेडर्स पर आया रुपये डिग्गी में ही थे,जब मैं वापस आया तो अपनी स्कूटी की सीट टूटी पाया उसमें रखा 50,000 रुपये व अन्य कागजात मेरा मोबाइल फोन गायब हो गया था इसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 150/20 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था पूछताछ का विवरण अभियुक्त बलराम बरुवार पुत्र दुर्गा प्रसाद बरुवार ने पूछताछ में बताया कि दि0 2/7/2020 को मैं अपने साथी 1.रवि बरुआर निवासी ग्राम बलदूपुरवा थाना धानेपुर गोण्डा 2.हरिश्चन्द्र बरुवार पुत्र निबरे निवासी बल्दूपुरवा थाना धानेपुर गोण्डा 3.मनोज बरुवार उर्फ नादू निवासी मोड़ाडीहा थाना धानेपुर गोण्डा के साथ पंजाब नेशनल बैंक के सामने आया था मैं तथा मेरा एक अन्य साथी नाटू उर्फ मनोज बैंक के बाहर रुके तथा रवि बरुवार व हरिश्चन्द्र बैंक में जाकर रेकी किए कुछ देर बाद जब एक व्यक्ति पैसा निकालकर बाहर आया तो हम दोनो ने आड़ से छिपकर उसे पैसा स्कूटी की सीट के नीचे डिग्गी में रखते देखा जैसे ही वह व्यक्ति आगे बढ़ा हम दोनो लोग उसे इशारे से चिन्हित कराकर रवि व हरिश्चन्द्र को बताए तो हम लोग उसका पीछा करके हाइवे से रामजानकी मार्ग की तरफ गये वह व्यक्ति अपनी स्कूटी एक दुकान के सामने खड़ी करके जैसे ही दुकान में गया इतने में हरिश्चन्द्र तेजी से जाकर स्कूटी की सीट खोलकर उसमें रखे बैग को चुराकर भाग गया हम लोग छावनी से हर्रैया बभनान के रास्ते अपने घर गये रास्ते में छावनी टोल प्लाजा के थोड़ा आगे बैग को चेक किया गया उसमें एक मोबाइल थी जिसे हम लोग निकालकर फेंक दिए शेष 50,000 व कुछ कागजात बैग सहित लेकर गये इस घटना में सामान रवि के पास है मुझे 12,000 हिस्सा मिला था!जिसमें से 3 हजार खर्च हो गया है शेष 9 हजार रुपये जिसे मैं अपने घर चलकर बरामद करा सकता हूँ!शेष पैसा व कागजात हमारे साथियों के पास है मजीद पूछताछ में यह भी बताया कि दि0 4/7/20 को भी हम लोग ग्रामीण नेशनल बैंक पर घटना करने के उद्देश्य से ही आये थे लेकिन मैं पकड़ा गया और मेरे साथी भाग गये संयुक्त पुलिस टीम अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के ग्राम दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा आया जहाँ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वाहन को रोकवाकर हम पुलिस वालों के आगे आगे चलकर अपने घर आया और अपने घर में पड़े हुए बेड के सिराहने पर नकद रुपया 9,000 रुपया निकाल कर दिया और बताया कि यहीं पैसा है जो मेरे हिस्से में आया था और यहीं बचा हुआ पैसा है संदेह होने पर बिस्तर को चेक किया तो बिस्तर में एक अदद आधार कार्ड मिला आधार कार्ड वादी श्री संत कुमार सिंह पुत्र परमेश्वर सिंह निवासी बभनगावाँ का पाया गया पूछने पर बता रहा है कि जब हम लोगों ने स्कूटी की डिग्गी को तोड़कर पैसा निकाला था!तो यह आधार कार्ड भी पैसे के साथ चला आया था जो मैंने इसी बिस्तर में डाल रखा था उक्त बरामदगी के आधार पर आज दिनाँक 5/7/20 को मुकदमा बाला में 411आईपीसी की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को उसके द्वारा किए गए अपराध धारा379/411 आईपीसी से अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त बलराम बरुवार का आपराधिक इतिहास-1. मु0अ0सं0 431/16 धारा 41/411/412/307/419/420/467/468/471 थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा 2. मु0अ0स0 432/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा 3. मु0अ0सं0 420/16 धारा 392/411 आईपीसी थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा 4. मु0अ0सं0 237/16 धारा 379/411 आईपीसी थाना छपिया, जनपद गोण्डा 5. मु0अ0सं0 313/16 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा 6. मु0अ0सं0 1092/14 धारा 392/411 आईपीसी थाना दरगाह, जनपद बहराइच 7. मु0अ0सं0 241/17 धारा 392/411 आईपीसी थाना रामसनेही घाट, बाराबंकी 8. मु0अ0सं0 153/20 धारा 4/25 आईपीसी थाना छावनी, जनपद बस्ती 9. मु0अ0सं0 150/20 धारा 379/411 आईपीसी थाना छावनी जनपद बस्ती गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण 1-S.O सौदागर राय थाना छावनी 2-उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम 3-उ0नि0 विजय यादव थाना छावनी 4-उ0नि0मुकुन्द त्रिपाठी थाना छावनी 5-हे0का0 महेन्द्र यादव,का0 मनोज राय,का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द,का0 रमेश गुप्ता, का0 रविशंकर शाह, का0 देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम
6-हे0कां0 रामदरश यादव, हे0कां0 कृष्णानंद तिवारी थाना छावनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!