8 बोरी विदेशी छुहारे के साथ एक गिरफ्तार,
8 बोरी विदेशी छुहारे के साथ एक गिरफ्तार
नौतनवां स्थानीय कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग छपवा बाईपास चौराहे के निकट नौतनवा पुलिस ने 8 बोरी विदेशी छुहारे के साथ एक व्यक्ति को तब अपनी गिरफ्त में ले लिया। जब वह सोनौली से गोरखपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था।
खबरों के मुताबिक नौतनवा पुलिस को शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली। कि नौतनवा कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग छपवा बाईपास चौराहे के निकट एक व्यक्ति 8 बोरियों में भरा कोई सामान लेकर सोनौली से गोरखपुर की तरफ जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौतनवा थाना उपनिरीक्षक गौरव यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर युवक से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में युवक के तरफ से असंतुष्ट जवाब मिला। जिसके बाद पुलिस ने बोरियों की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान 8 बोरियों में भरा हुआ 320 किलो विदेशी छुहारा बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को सामान के साथ नौतनवा थाने उठा लाई। जहां पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम सुग्रीव गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर बताया। इस मामले में नौतनवा थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव का कहना है। कि 8 बोरी विदेशी छुहारा व व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा के सुपुर्द कर दिया गया है।
गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट