Basti
9 जून को मनाया गया संदीप बंसल का सेवा संकल्प दिवस जन्मदिन के रुप में – कमलापुरी

बस्ती( रुबल कमलापुरी )।अखिल भारतीय उघोग व्यापार मंडल बस्ती मंडल में व्यापारियों के साथ 9 जून को सेवा संकल्प दिवस मनाया गया । ह्रदय सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के जन्मदिवस पर हम सभी व्यापारी बंधु सेवा संकल्प दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया मा. संदीप बंसल का जन्मदिवस जिला प्रभारी के आवास पर कार्यक्रम केक काटकर मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से बस्ती मंडल के राधेश्याम कमलापुरी बस्ती मंडल प्रभारी एवं आशीष उर्फ कल्लू बाबा जिला प्रभारी के आवास राजा बाजार पुरानी बस्ती में व्यापारी नेता एवं व्यापारियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया गया उपस्थित व्यापारी अजीत, अफजल ,भोला यादव, मोनू अनिकेत चौधरी, बाबू गोसाई, नंदू लाला, दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे