श्यामदेउरवां पुलिस ने बीना जांच किये वना दिया एक आरोपी का पासपोर्ट।
श्यामदेउरवां
ब्यूरो चीफ महराजगंज
भानु प्रताप तिवारी की रिपोर्ट
महराजगंज । यूपी पुलिस चाहे कितना भी हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस होने की और मित्र व्यवहार की बात कर रही हो , परन्तु इस विभाग के कुछ पुलिस कर्मी इस विभाग पर लगातार दाग लगाने का काम कर रहे हैं । जैसे ही थानों में पासपोर्ट की वेरिफिकेशन पहुंचती है , रिश्वत से लेकर फर्जीवाड़े का खेल शुरु हो जाता है ।
आपको बता दें कि इसी कड़ी में महराजगंज के थाना श्यामदेउरवां स्थित ग्राम सभा महम्मदा निवासी एजाज अहमद पर कुछ वर्ष पहले एक मामले में श्यामदेउरवां पुलिस ने मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । उसके कुछ दिन बाद आरोपी एजाज ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था । पासपोर्ट संबंधित कागज वेरीफिकेशन के लिए थाना आया और फर्जीवाड़ा कर आरोपी एजाज का पासपोर्ट बनवा दिया गया है । मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को आनन फानन में थाने पर बुलाकर पासपोर्ट जब्त कर लिया है । श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष विजय राज सिंह ने बताया कि आरोपी का पासपोर्ट जब्त कर उसे निरस्त करवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही।