Kushi NagarLOCAL NEWS
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,
कुशीनगर
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,
कुशीनगर/अहिरौली
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
अहिरौली थाना छेत्र अंतर्गत सिंदुरिया बाजार में सुबह 6 बजे मंडी में प्रशासन के मना करने के बावजूद।लोकल सब्जी विक्रेताओं ने जैसे ही मंडी में गिराई बोरियां देखते ही देखते मधुमखी की झुंड की तरह जनता,जिनसे नित्य प्रशासन,सरकार निवेदन कर रही कि आप घरों में रहे।सभी सुविधा आपको डोर टू डोर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
इन सूचनाओ,निवेदन को भी दर किनार करते हुए यही पढ़ी लिखी जनता सभी नियमो को दिखा रही ठेंगा।
और दे रही निमंत्रण क्रोना जैसे गम्भीर महामारी को।