जखनियां मे भाजपा कार्यकर्ता निरंतर बांट रहे जरूरतमंदों मे राहत सामग्री
जखनियां मे भाजपा कार्यकर्ता निरंतर बांट रहे जरूरतमंदों मे राहत सामग्री
गाजीपुर से शमीम भाई की रिपोर्ट
गाजीपुर।स्थानीय तहसील जखनियां,भाजपा के कार्यकर्ता चिन्हित जरूरतमंद परिवारों के पास शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशन जबसे लॉक डाउन लगा है तब से खाद्य सामग्री का प्रबंध निरंतर कर रहे हैं। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा करोना से निपटने में यह लॉक डाउन अब तक बहुत कारगर साबित हुआ है। भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का के बातों का जिस प्रकार से सम्मान रखा है, निश्चित रूप से यह काबिले तारीफ है। जहां तक परदेसी मजदूर, जरूरतमंद परिवार, किसान, रोज की रोजी रोटी वाले व्यापारियों की बात है, भारत सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्था भी उनके लिए आगे बढ़कर काम किया है और पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से ऐसे लोगों की सेवा में समर्पित है। आगे भी जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, लॉक डाउन का हम सभी ऐसे परिवारों से आग्रह करते हैं जैसे पहले सहयोग किया है वैसे ही आगे भी आप सहयोग करिए, आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार और पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहेंगे। आईटी सेल के विधानसभा संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा सरकार ने आरोग्य सेतु एप्स लांच किया है। हम जितने भी मोबाइल धारक हैं इसको जरूर डाउनलोड करें। इससे आप अपने आसपास के किसी भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर पाएंगे और सरकार को ऐसे लोगों की जानकारी जुटाने में आप सहायक सिद्ध होंगे। आप स्वस्थ रहेंगे तो निश्चित रूप से पूरा देश स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर चौहान, पंकज कुमार सिन्हा, सूरज खरवार, अनुभव पांडेय सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे। खाद्य सामग्री इकट्ठा करने में पप्पू कुशवाहा, डॉ0 जितेंद्र सिंह, अरुण मोदनवाल, हरिनारायण सिंह वकील, राजेंद्र गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।