ट्रूनाट मशीन से बस्ती में शुरू हुई कोविड-19 की जांच, पहली तीन रिपोर्ट मिली निगेटिव
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। जिला अस्पताल में ट्रूनाट मशीन से कोविड 19 की जांच शुरू हो गई। क्षेत्रीय निदान केंद्र में स्थापित मशीन से की गई पहली तीन जांच निगेटिव मिली है। अब इमरजेंसी केस में कोविड जांच के लिए गोरखपुर या लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
प्रदेश सरकार ने जिला अस्पताल बस्ती को कोविड 19 जांच के लिए ट्रूनाट मशीन उपलब्ध कराया है। पिछले शुक्रवार को बस्ती पहुंची मशीन को सोमवार तक स्टाल किया गया। पैथालोजिस्ट डा. अरुण कुमार चौधरी, लैब टेक्निशियन घनश्याम गुप्त, सुशील सिंह व ज्ञान प्रकाश को संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को कोविड के एल वन हास्पिटल में तैनात डा. रामप्रकाश का सैम्पल जांच के लिए लगाया गया। डेढ़ घंटे बाद आई रिपोर्ट में वह निगेटिव पाए गए। अब दूसरे डॉ. संतोष के सैम्पल की जांच चल रही है। इसके पहले एक मरीज सूरज के सैम्पल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था, उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। इस मौके पर एसआईसी डा. ओपी सिंह व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।