रिश्ते को शर्मसार कर पिता ने किया 9 साल की मासूम बेटी के साथ बलात्कार
मुजाहिद खान
रामपुर । कल ही मामा के घर से लौटी थी 9 वर्षीय मासूम।
पत्नी से चल रहा था विवाद जिसके चलते छह माह से पत्नी मायके में रह रही थी।
शनिवार को पत्नी दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे को लेकर घर पर आयी थी और पिता के पास छोड़कर वापस मायके चली गयी थी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योहरा का मामला।
देर रात बलात्कारी पिता ने बनाया अपनी ही मासूम बेटी को हवस का शिकार
मामले को दबाने के लिए बच्ची के हालात बिगड़ने पर आनन फानन में आरोपी पिता बच्ची को लेकर प्राइवेट अस्पताल भागा लेकिन मामला सन्दिग्ध देख डॉक्टरो में केस लेने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी पिता बेटी को लेकर घर आगया
बच्ची की चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोग घर आगये
जहाँ बच्ची को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए
ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी
मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है
और पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया
कि बच्ची की माँ ने बताया कि उसकी आठ नौ साल की बच्ची के साथ पिता ने रात में दुष्कर्म किया है वह स्यंव मायके में थी।कल ही एक बेटी और एक बेटा दो बच्चे छोड़कर मायके वापस चली गयी थी।पड़ोसियों के चीख़ने चिल्लाने की आवाज़ सुनने पर मौक़े पर जाकर देखने पर पता चल पाया माँ की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।विवेचना में साक्ष्यों और गिरफ्तारी के साथ न्यायालय में पेश किए जाएंगे।