दूध उत्पादक कम्पनी के अधिकारी और उनके भाई सहित पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। शहर के तुरकहिया मोहल्ले में दो सगे भाई सहित जिले में शनिवार को पांच लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित सगे भाईयों में बड़ा भाई जम्मू एंड कश्मीर में दूध उत्पाद की एक बड़ी फर्म में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर है। ज्वाईन करने के लिए जाने से पहले उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रूनेट से जांच कराई थी। इसके अलावा साऊंघाट, गौर व बनकटी ब्लॉक में भी एक-एक केस मिले हैं। पॉजिटिव मिले लोगों को एल-वन अस्पताल रुधौली भेजा जा रहा है। स्काउट प्रेस के पीछे स्थित मोहल्ले का रहने वाला 31 वर्षीय युवक लॉकडाउन से पहले अहमदाबाद से आया है। एअर इंडिया का पूर्व कर्मी यह युवक एमबीए किए हुए है। एक नामी दूध उत्पाद बनाने वाली फर्म में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत युवक को पहली अप्रैल को जम्मू एंड कश्मीर में जाकर ज्वाईन करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण न जा सका। इधर, संस्थान की ओर से कोरोना की रिपोर्ट के साथ ज्वाईन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने जिला अस्पताल में अपनी व अपने भाई की कोरोना की जांच कराई, तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। साऊंघाट ब्लॉक के बड़ेरिया बुजुर्ग निवासी 31 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह बाइक से दिल्ली से आया है तथा सीएचसी रुधौली में 30 जून को जांच कराई थी। गौर ब्लॉक के मझौवा चौबे निवासी 35 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है। दिल्ली से आए युवक ने गांव में रैंडम जांच कराई थी। बनकटी ब्लॉक के घुसनाखोर के 47 वर्षीय एक व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं। वे मई में गुजरात से आए हैं, तथा उनके अनुसार उन्होंने पूर्व में जो जांच कराई थी, उसमें निगेटिव थे। गांव में गई टीम से उन्होंने रैंडम जांच कराई थी, जो पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि उनके गांव में दिल्ली व पंजाब से काफी लोग आएं हैं।