Sultanpur

घरों पर झंडा लगाकर सपाई बना रहे सपा का माहौल

हाईकमान के निर्देश पर जमीन तैयार करने में लगे जिले के सपाई

अमलीजामा पहनाने के लिए मैदान में डटे जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। पार्टी हाईकमान का निर्देश मिलते ही जिले में सपाई गंभीर हो गए हैं। पार्टी गाइडलाइन मिलने के बाद जिला संगठन सक्रिय ही नहीं हुआ है, बल्कि “अमलीजामा” पहनाने के लिए अपने पूरे कुनबे को क्षेत्र में उतार दिया है। जिला संगठन समेत इलाकाई सपा नेता घरों पर समाजवादी झंडा लगाने की “तगड़ी” कवायद कर दी है। हर स्थान पर और हर घरों पर समाजवादी झंडा लगाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों को एक फरमान जारी किया है। जारी किए गए फरमान में बताया गया है कि 2022 का चुनाव बहुत करीब है। चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेता 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक घरों पर समाजवादी झंडा लगाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पार्टी हाईकमान का निर्देश मिलने के बाद जिला संगठन के जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला महासचिव सलाहुद्दीन अहमद के साथ जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष की पूरी कमेटी, नगर अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष सक्रिय हो गए हैं। 15 दिसंबर से ही क्षेत्र में घरों के ऊपर समाजवादी झंडा लगाने का अभियान शुरू हो गया है। जिला महासचिव सलाहुद्दीन अहमद ने बताया कि जिले के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि शहर सहित ग्रामीण अंचलों में घरों के ऊपर समाजवादी झंडा लगाया जाए। माहौल ऐसा पैदा किया जाए कि शहर से लेकर गांव तक समाजवादी झंडा ही घरों के ऊपर दिखाई पड़े। बुधवार को इस पर अमलीजामा पहनाने के लिए सपा का पूरा कुनबा धरातल पर उतरा। जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद समेत बहुतेरे सपाई झंडा लगाते हुए दिखाई ही नहीं पड़े, बल्कि सोशल मीडिया पर झंडा लगाते हुए सोशल मीडिया पर पिक को वायरल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!