सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा ने चुनाव को बना दिया बाहरी बनाम स्थानीय
सदर जयसिंहपुर सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा ने कहा कि भाजपा धोखेबाज पार्टी
सपा को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन
सपा प्रत्याशी पति-पत्नी क्षेत्र में
डटे
सुल्तानपुर(विनोद पाठक)।सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक अरुण वर्मा चुनाव को अट्ठानी बनाम बाहरी बना दिया है नुक्कड़ सभाओं में कह रहे हैं कि में आपके घर का बेटा भाई हूं। आपके सुख दुख में पहुंचता रहता हूं और आगे भी पहुंचुगा। लेकिन दूसरे दल के उम्मीदवार बाहरी है। केवल चुनाव के वक्त दिखाई पड़ते हैं। क्षेत्र की जनता भी अब इन्हें घास डालने वाली नहीं है। क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि अपने घर के भाई बेटे सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा को ही चुनाव जिताना है। अरुण वर्मा के चुनाव की कमान उनकी पत्नी निवेदिता वर्मा ने भी संभाल लिया है। आधी आबादी को जागरूक करने के लिए और सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए ताबड़तोड़ मीटिंग पूर्व विधायक अरुण वर्मा की पत्नी कर रही है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रहे हैं। अरुण वर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी सूबे में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
गौरतलब हो कि सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनकी पत्नी निवेदिता धर्मा क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्जन गांव का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर जनता को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र का मुद्दा तालाब में तब्दील सड़कें, 100 बेड का बना अस्पताल, आईटीआई कॉलेज आदि होगा। इन समस्याओं को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, किसान परेशान है, नौजवान परेशान है, महंगाई की मार से जनता परेशान है। बैठक के दौरान सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजने का काम किया कहा कि धोखेबाज जुमलेबाज पार्टी से जनता को सावधान रहने की जरूरत है जनता को धोखा देकर सरकार बनने का काम किया लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतारे इसलिए जनता ने भी इस बार जनता ने मूड बनाया है कि सपा को जिताना है। 10 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। श्री वर्मा ने कहा कि इस बार सपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा और 300 के पार सपा के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए -नौजवान को उनका हक दिलाने के लिए जनता सपा का साथ दें। ताकि सूबे में खुशहाली आ सके। सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव में उन्हें हर, जाति, वर्ग का समर्थन मिल रहा है। एक बार भारी अंतर से जनता उन्हें चुनाव जिताने जा रही है। इस दौरान सदर जयसिंहपुर के प्रभारी एवं युवजनसभा के राष्ट्रीय सचिव इंद्रेश यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव नरेंद्र धुरिया,पूर्व प्रदेश सचिव बृजेश यादव,संदीप यादव,गुलशन यादव के साथ तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।