विकास और सुशासन का रोल माडल बनी योगी सरकार : शंकर गिरि
विधानसभा क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास हमारी प्राथमिकताओं में :बजरंगी
पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर सौ प्रतिशत खरा उतरूंगा : विनोद सिंह
कार्यकर्ता एक -एक बूथ को जिताने का संकल्प लें : शैलेंद्र प्रताप सिंह,एमएलसी
पार्टी संगठन जीत का परचम फहराने के लिए पूरी तरह से तैयार : डा.आर.ए.वर्मा
सुलतानपुर(विनोद पाठक)।विधानसभा चुनाव नामांकन तिथि के अंतिम दिन भाजपा के सुल्तानपुर विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह एवं इसौली विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय “बजरंगी” ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के पूर्व भाजपा प्रत्याशियों ने सुपर मार्केट जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए सुल्तानपुर विधानसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने कहा यह विधानसभा चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है।ऐसे में पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता और तैयारी के साथ चुनावी मुहिम में जुटना होगा।पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पीएम मोदी सीएम योगी सहित पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर पार्टी ने अंतिम क्षणों में जो विश्वास व्यक्त किया है मैं उस पर सौ प्रतिशत खरा करने की कोशिश करूंगा।इसौली विधानसभा के प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने कहा विधानसभा क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास हमारी प्राथमिकताओं में होगा। बजरंगी ने कहा कि एक बार इसमें में कमल खिलेगा चुनाव जीतने के बाद इसौली विधानसभा का चौमुखी विकास कराऊंगा। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने कहा योगी सरकार विकास और सुशासन का रोल माडल बनकर उभरी है।हम कार्यकर्ताओं के बल पर विधानसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएंगे।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आरए.वर्मा ने कहा पार्टी संगठन जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत का परचम फहराने के लिए बूथ स्तर तक तैयार है।एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा पार्टी चुनावी मोड में है ,कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए एक – एक बूथ को जिताने का संकल्प लें।किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों का प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया। नामांकन सभा को भाजपा नेता अजय जायसवाल ने भी संबोधित किया।संचालन विधानसभा प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने किया। नामांकन सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,जगजीत सिंह छंगू,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,प्रवीन कुमार अग्रवाल, दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह, कुड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,विजय सिंह रघुवंशी,संदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार,आलोक आर्या,पूजा कसौधन, भावना सिंह,संजय सोमवंशी,अरुण द्विवेदी, बॉबी सिंह,गोविंद तिवारी टाड़ा,रेखा निषाद, अजादार हुसैन, संतोष दूबे,मनोज श्रीवास्तव, संदीप तिवारी,राम अभिलाख सिंह,रमेश तिवारी,सुरेश सिंह विसेन,रामचंद्र दुबे सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।