जिले के सदन में आलाधिकारियों के न आने से विधायक विनोद सिंह नाराज
जिला पंचायत की सामान्य बैठक में अन्य विभागों से जुड़े विभागाध्यक्षों के न आने पर लिखा डीएम को पत्र
सुलतानपुर(ब्यूरो)। जिला पंचायत की आयोजित सामान्य बैठक में जिला स्तरीय तमाम अधिकारियों के नदारद रहने का मामला तूल पकड़ लिया है। बैठक से गायब अधिकारियों के इस मामले को सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने गंभीरता से लिया है। विधायक विनोद सिंह ने ऐसे अधिकारियों पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। पिछले दिनों जिला पंचायत में सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में जिले के सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह सहित अन्य कई विधायक एवं एमएलसी भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान जब विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही थी,तब जिला पंचायत से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों से जानकारी करनी चाही गई तो वो लोग अपने आलाधिकारियों पर टालते दिखे। इसी बात से भाजपा विधायक विनोद सिंह नाराज हो गए, बैठक के दौरान उन्होंने तल्खी दिखाई और बीते एक मई को ही जिलाधिकारी सुलतानपुर को पत्र लिख डाला। विनोद सिंह ने पत्र में कहा कि जिला पंचायत जिले का सबसे बड़ा सदन है और इस बैठक में विधायक,एमएलसी, ब्लाक प्रमुख सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। बावजूद इसके इस बैठक में जिला पंचायत से जुड़े अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही किया जाता। खुद बैठक में आने के बजाय अपने वे अपने जूनियर अधिकारियों को भेज देते हैं जिन्हें कोई जानकारी ही नही रहती। ऐसे में बैठक की कार्यवाही पूरी नही हो पाती। उन्होंने साफ कहा कि विभागाध्यक्षों का रवैया प्रजातांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों एवं शासन की मंशा के अनुरूप नही है।
लिहाजा उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि आगामी सभी बैठकों में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ताकि सदन की कार्यवाही पूरी की जा सकी और शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सके।