Sultanpur

डेढ़ साल बाद फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान,तैयारी पूरी

सुलतानपुर(ब्यूरो)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत गांव के समीप से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी 3.50 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप पर बीते एक सप्ताह से हलचल तेज हो गई थी। लगातार यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों, जनपद के अधिकारियों व एयरफोर्स के जवानों ने निरीक्षण किया था जिससे स्थानीय लोगों में कौतूहल बना हुआ था।गौरतलब हो कि बीते 19 नवम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। तब भी सुखोई, जगुआर, मिराज, गजरा जैसे लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपने करतब दिखाए थे। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी एयर फोर्स की जहाज हरक्यूलिस से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे। प्रदेश सरकार और वायु सेना के आपसी सहमति के बाद वायु सेना के अधिकारियों ने यूपीडा को हवाई पट्टी को साफ-सुथरा और मरम्मत के निर्देश दिए थे।निर्देश के बाद यूपीडा ने एयर स्ट्रिप पर आवागमन बंद करके साफ-सफाई और मरम्मत कार्य कराया, जिसका डीएम जसजीत कौर,एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव व वायु सेना के अधिकारी निरीक्षण करते रहे। एयर फोर्स के अधिकारियों व जवानों ने राजकीय आईटीआई सारंगपुर को रुकने का स्थान बनाया है। वहीं एयर स्ट्रिप के पास भी कैंप लगा एयर स्ट्रिप को कब्जे में ले लिया है।यूपीडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले यात्रियों के रूट को बदल दिया है। लखनऊ की तरफ से आने वाले यात्रियों को 122 किलोमीटर कूरेभार से उतार कर बाया पीढ़ी से 136 किलोमीटर सेमरी टोल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे, वही गाजीपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को 136 किलोमीटर सेमरी टोल से उतार कर बाया कटका से 122 किलोमीटर कूरेभार टोल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा सकेंगे।एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव ने बताया कि लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर अपने करतब नहीं दिखायेंगे बल्कि एयर स्ट्रिप से टच एंड गो होगा, कोई भी विमान लैंड नहीं होगा, तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!