बड़हलगंज कस्बे में टूटकर गिरा बिजली का पोल, कर्मचारी घायल
बड़ी दुर्घटना होने से बची
गोला/गोरखपुर(शैलेश पांडेय)।बड़हलगंज में वार्ड नंबर एक नानाजी देशमुख नगर में देर शाम सिमेंट का विद्युत पोल पर केबिल लगाने के दौरान अचानक चार पोल टूटकर गिर गया जिससे एक पोल पर चढ़कर केबिल लगा रहा कर्मचारी गिर कर घायल हो गया। गनीमत रही कि सोमवार को बाजार बंद होने के कारण भीड़भाड़ नही थी अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे सिमेंट के लगे चार पोल पर बिहार से आयें ठेकेदार के कर्मचारी मोटा केबिल लगा रहे थे। तीी पोल पर मोटा केबिल बांंधा जा चुका था। चौथे पर बिहार से आया कर्मचारी बिट्टू पर चढ़कर केबिल बांध रहा था कि अचानक चारों पोल कई खंडों में टूटकर सड़क पर गिर गये। बिट्टू भी पोल सहित सड़क पर गिरकर चुटहिल हो गया। उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुचाया। लोगों ने बताया कि सिमेंट के दो पोल पुराने थे व दो चार दिन पूर्व लगाया गया था। सिमेंट के पोल कमजोर हैं। मजबूत होता तो टूटने का सवाल ही नही उठता। बहरहाल नगर पंचायत में केबिल के लिए लगायें जा रहे सिमेंट के विद्युत पोल केबिल के बोझ को संभाल लेंगे, इस पर प्रश्न चिह्न लग रहा हैं।