National

आंध्र प्रदेश में टकराईं दो ट्रेनें, 10 लोगों की मौत और 18 घायल, पीएम मोदी ने की रेल मंत्री से बात

अमरावती।आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार देर शाम दो ट्रेनों की टक्कर में 10 यात्रियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। हादसा कोठावलासा मंडल के कंटाकापल्ली के पास हुआ। पलासा एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

समाचार एजेंसी  के मुताबिक, इस ट्रेन हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है।हादसे के तत्काल बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर आ रही दो पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा छिटकर दूसरी पटरी पर गिर गया और उस समय उसी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। यह दुर्घटना आज शाम आंध्र प्रदेश में कंटाकपाली और अल्मोड़ा स्टेशनों के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पैसेंजर ट्रेनें ओडिशा आ रही थी।

PM मोदी ने की रेल मंत्री से की बात
बकौल पीएमओ, प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया। पीएमओ ने बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

राहत एवं बचाव अभियान जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम-रगडा के बीच भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से ट्रेन के कई कोच बेपटरी हो गए। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

दुर्घटनास्थल पर अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है। एंबुलेंस तथा दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ टीम भी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को तेजी से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!