Sultanpur

सुभासपा के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह की “एक” जन कल्याणकारी सोच!

इंद्रदेव का आशीर्वाद और जनहित की रैली”

सुलतानपुर(ब्यूरो)। एक सोच जिला अध्यक्ष की, बहुत बेहतरीन,बहुत मार्मिक,दिल को छू लेने वाली। 17 सितंबर को सुलतानपुर जनपद की इसौली विधानसभा क्षेत्र के वल्लीपुर बाजार में हमारी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, की महा रैली का आयोजन प्रस्तावित है।
विगत दो दिनों से जनपद में निरंतर वर्षा हो रही है। जिसे लेकर कुछ लोग व्यंग्य/तंज करते हुए यह कह रहे हैं कि “जहां इनके माननीय जी की रैली लगती है, वहीं वर्षा होने लगती है।”
किन्तु मैं इस परिस्थिति को एक अन्य दृष्टिकोण से देखता हूँ। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री जी की उपस्थिति में निहित जो आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक भाव हैं, वे स्वयं प्रकृति को भी संवेदनशील बना देते हैं। जहाँ बीते पंद्रह-बीस दिनों से किसान वर्षा की बाट जोहते हुए व्यथित थे, वहीं जैसे ही रैली का आयोजन सुनिश्चित हुआ, वैसे ही इंद्रदेव स्वयं आगे बढ़कर सुल्तानपुर की धरती पर अपनी कृपा वर्षा करने लगे। यह केवल संयोग नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनकल्याणकारी भावों का प्रकटीकरण है।
जो लोग इस स्थिति का उपहास कर रहे हैं, वे इस बात को समझें कि हमारी हर रैली, चाहे वह संपन्न हो या मौसमवश स्थगित—हर स्थिति में जनहित ही सर्वोपरि रहता है। रैली हो, तो जनता को दिशा मिलती है; रैली टले, तो किसान को वर्षा का वरदान मिलता है। दोनों ही परिस्थितियाँ जनकल्याण की धुरी पर केंद्रित हैं। हमारी राजनीति केवल मंच और माइक की नहीं, बल्कि धरती और आकाश के संतुलन की राजनीति है—जहाँ जनता की पीड़ा, किसान की आशा और प्रकृति की प्रेरणा—सब एक ही सूत्र में गुथेॅ है। यह भाव और कथन जिलाध्यक्ष विनीत सिंह के हैं। एक अच्छी सोच के साथ तंज कसने वालों को करारा जवाब दिया गया। जिसमें सारे भाव छिपे हैं और कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!