दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, चार वाहनों में लगी आग, मचा हड़कंप
नई दिल्ली (निर्वाण टाइम्स)। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र में सोमवार शाम एक कार में हुए जोरदार धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका होते ही कार से आग की लपटें उठने लगीं, जिससे पास में खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर कॉल मिली थी कि लाल किले के पास कार में धमाका हुआ है और आग लग गई है। विभाग की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं।
पुलिस ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है और आसपास के लोगों को हटाकर सुरक्षा घेरा बना लिया गया है। इलाके में स्थित सभी रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की बाधा न हो।
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि धमाका तकनीकी खराबी, गैस सिलेंडर फटने या किसी साजिश के तहत हुआ। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पहले हल्का धुआं उठा और फिर जोरदार धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि एक कार पूरी तरह जल चुकी थी और आग पास की अन्य गाड़ियों में भी फैल गई थी। आग पर करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया है।”
अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि धमाका हादसा था या किसी साजिश का नतीजा। मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लाल किला दिल्ली के सबसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शामिल है। इस इलाके में हर समय सुरक्षा बलों की मौजूदगी रहती है। ऐसे में इस तरह का धमाका सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
👉 पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



