अभिषेक सिंह राणा का हुआ एक्सीडेंट, हालत गम्भीर
सुल्तानपुर।सोमवार रात सदर सुल्तानपुर कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा का हुआ एक्सीडेंट हो गया है।जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुइली के पास हादसा हुआ , अभिषेक सिंह राणा निमंत्रण से घर लौट रहे थे । अभिषेक सिंह राणा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजनीतिक मतभेद छोड़ कर सभी दलों के नेता अभिषेक सिंह राणा को देखने अस्पताल पहुँच रहे थे , रात में अभिषेक सिंह राणा को आराम होता देख डॉक्टरो ने उन्हें सुबह घर पर रहने की सलाह दी। अस्पताल में भीड़ लोगो की आवाजाही से अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया था।लेकिन हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जहां पर स्थितियों के अनुसार राजनीतिक दल मतभेद भूल कर एक दूसरे का सहारा हमेशा बनते आये है ।
पूर्व विधायक अनूप संडा व बीजेपी जिलाध्यक्ष आदि पहुंचे अस्पताल
तत्काल ईएमओ डॉक्टर मनीष यादव ने उन्हें बेहतर इलाज देते हुए सर्जन को बुलाया। इस बीच यह खबर आग की तरह फैली। थोड़ी ही देर में सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अनूप संडा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा व अन्य दलों के नेता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने राणा से मिलकर उनका हाल जाना। वही डॉक्टरों ने सिर में चोट अधिक होने की वजह से उन्हें अमहट स्थित ट्रामा सेंटर भेजकर सिटी स्कैन भी कराया जहां गनीमत रही की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना स्थल से कुछ दूर पहले पुलिया है। दूर से सड़क पर असीमित उछाल के कारण दिखाई नहीं पड़ता जिससे आए दिन वहां हादसे होते हैं। स्थानीय लोग घटना का एक कारण यह भी बता रहे हैं।