फागिंग का जायजा लेने पहुंचे एडीएम एफआर व ईओ नगर पालिका
दरियापुर में सभासद के सहयोग से निरंतर दवा का हो रहा छिड़काव
सुल्तानपुर(ब्यूरो)। सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह के सख्त रुख व ताबड़ तोड़ हंगामे के बाद राजधानी तक छीछालेदर पार्टी और व्यवस्था की छीछालेदर हुई । राजधानी के आला अफसरों के सख्त रवैया के बाद आखिरकार नगर पालिका प्रशासन जाग गया है । नोडल अधिकारी एडीएम एफआर मनोज पांडेय शहर में होने वाली फागिंग की स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं । वही नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जयसवाल व उनके पति अजय जयसवाल की हठधर्मिता से आजादी महसूस कर रहे अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी भी एक्शन में है । शासन में शिकायतों के बाद नगर पालिका में आनन-फानन मशीनें व दवाई उपलब्ध हो गई है । शहर के वार्डो में ताबड़ तोड़ की शुरुआत हो गई है । शुक्रवार को शहर के दरियापुर वार्ड के सभासद राजदेव शुक्ला के अनुरोध पर फागिंग मशीन पहुंची और फागिंग शुरू हुई । स्वयं एडीएम एफआर मनोज पांडेय अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने मोहल्ले में पहुंचकर फागिंग की हकीकत देखी । यहां उन्होंने मौजूद रहकर दरियापुर वार्ड के कई मोहल्लों में फागिंग कराई । यहां मोहल्ले वासी अपनी गली में फागिंग कराने को लेकर उत्साहित दिखे सभी ने सभासद का सहयोग करते हुए गली खाली कराई जिससे फागन का वाहन गली के अंतिम छोर तक पहुंच सके । देर रात तक फागिंग का कार्य चलता रहा । दरियापुर के फरीदीगली स्वतंत्र मोहन चौबे की गली एमएलसी दिनेश चंद्रा की गली सांवरिया भवन के आसपास गोविंद नगर अंबेडकर पार्क दुर्गा नगर आदि इलाकों में फागिंग कराई गई । अधिकारियों की मौजूदगी देखकर लोग बरबस कहे उठे समय से जाग के प्रशासन तो अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ कम होती । सभासद ने बताया दरियापुर डेंगू केस निकलने के बाद भी अभी तक कोई गंभीर घटना नहीं घटी इसके लिए वे सब ईश्वर का धन्यवाद देते हैं ।