….कुछ तव बा लंभुआ के पांडे बाबा मा!, भदैंया के मिट्टी की खुशबू पहुंची “इंग्लैंड”
ब्रिटिश सांसद, पूर्व विधायक संतोष पांडेय से मिलने पहुंचे ऑफिस
ब्रिटिश में भारतीय मूल के बने सांसद और पूर्व विधायक के मिलाप के तलाशे जा रहे मायने
सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर खूब बटोर रही सुर्खियां
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। जिले के भदैंया गाँव के मिट्टी की खुशबू प्रदेश,देश ही नही,अब विदेशों में भी पहुंच गई है। मिट्टी के महक का असर ही है कि जब भारतीय मूल का व्यक्ति दूसरी बार सांसद चुना गया तो भदैंया गांव के साथ सपा के उस चर्चित और ताकतवर नेता से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा, जो वर्तमान नही,बल्कि पूर्व विधायक हैं।पूर्व विधायक के स्वागत-सत्कार से अभिभूत सांसद ने पूर्व विधायक के मजबूती की दुहाई दी। अब विदेश के सांसद और पूर्व विधायक के मिलन के निहतार्थ तलाशे जा रहे हैं। इस मिलाप की चर्चा खूब गूंज रही है कि हो कुछ भी,लेकिन कुछ तो “बा” पांडे जी “मा” कि जिला समेत पार्टी के अंदर हमेशा चर्चा में रहते हैं। यह छोटी नही बहुत बड़ी बात है।
किसी भी व्यक्ति और नेता को अपना कद बनाने और उसे स्थापित करने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है। जिसमें आत्मबल के साथ खड़े होने और “माया” को खर्च करने की कूबत रखना रखना पड़ता है। तभी उस व्यक्ति और नेता की चर्चा गांव, जिला,प्रदेश, देश और विदेशों में होती है और चर्चा की जाती है। इस चर्चा में सतुआ-पिसान भी लगता है, तब कहीं जाकर उस नेता को एक “प्लेटफार्म” मिलता है, जहां पर उसके कार्यों की सकारात्मक-नकारात्मक चर्चा की जाती है, ज्यादातर देखा गया है कि “निगेटिव” सोच ऐसे लोग रखते हैं, जो नेता के करीब में रहा होता है। उसके स्तर से की गई बात पर समाज के लोग ही टीका टिप्पणी भी करते हैं, बावजूद इसके वे अपनी आदत से बाज नही आते हैं। बहुत से व्यक्ति सांसद- विधायक बनते और बिगड़ते हैं। पर चर्चा उसी की होती है, जो चलायमान होते हैं, वरना कोई नाम लेने वाला नही होता है, भूतपूर्व होने पर। हम चर्चा कर रहे हैं, जिले के चर्चित पूर्व विधायक संतोष पांडेय जी का। जिन्हें जनपद के व्यक्ति और सपा पार्टी के पदाधिकारी प्यार-मोहब्बत में पांडे जी से नवाजते हैं। वह भी इस लिए के अपनों के लिए कुछ करते भी हैं। इसी लिए हमेशा उनकी चर्चाएं आम रहती है और अपनी शोहरत की खूब सुर्खियों बटोरते हैं। अभी एक-दो में फिर पूर्व विधायक सुर्खियों में आ गए जब लखनऊ ऑफिस पर भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक और इंग्लैंड की स्टॉकपोर्ट सीट से लगातार दूसरी बार सांसद प्रिय भाई नवेंदु मिश्र का आगमन हुआ कि पिक को पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर साझा किया। जिसमें स्वागत-सत्कार दर्शाया गया है और किया गया है। जोकि इंग्लैंड में रिकॉर्ड मतों जीतने वाले सांसद और ब्रिटिश लेबर पार्टी के प्रभावशाली राजनेता हैं । कानपुर के मूलनिवासी श्री नवेंदु अपनी संस्कृति और सभ्यता में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में भी भारतीय संस्कृति को जीवंत रखा हैं। इस अवसर पर भारतीय और वैश्विक राजनीति पर विस्तृत चर्चा भी हुई।
साथ में हमारे बड़े भाई और सांसद नवेंदु मिश्र के मामा नीलेंद्र पाण्डेय, आकाश पाण्डेय और सतीश तिवारी जी जौनपुर भी उपस्थित रहें। पूर्व विधायक के स्तर से वायरल की गई यह फोटो खूब शोहरत बटोर रही है। साथ मे चर्चा भी। जिले में सपा के शुभ चिंतक नेता और कार्यकर्ता पूर्व विधायक संतोष पांडेय के मजबूती की खूब दुहाई दे रहे हैं कि विधायक और नेता हो तो ऐसा ही……