SITAPUR
भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जा रहा लाभार्थी सम्पर्क अभियान
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया
निर्वाण टाइम्स
झरेखापुर सीतापुर(संवाद)। हरगांव विधान सभा के अंतर्गत भाजपा की लाभार्थी संपर्क अभियान योजना के अंतर्गत हरगांव की मंडल झरेखापुर के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ लाभार्थियों से संपर्क कर केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। बृहस्पतिवार को विधानसभा हरगांव के मंडल झरेखापुर के बूथ सरैंया राह, बड़ेलिया, पगुरोई, उमरी, शाहपुर, बडखेरवा, निगोहा, देना, उमरी, मुबारकपुर आदि गांवों मे लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरगांव विधानसभा के भाजपा झरेखापुर मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, अनुज शुक्ल, पंकज पांडेय, अर्पित सिंह, अभय सिंह, चन्द्रभाल कनौजिया आदि लोग शामिल रहे।