हम सभी को गर्व है कि हम मोदी का परिवार हैं- रवि किशन
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कैंपियरगंज क्षेत्र में १.२० करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गोरखपुर।हर व्यक्ति अपने परिवार का विकास चाहता है, इंडिया गठबंधन के नेता भी केवल अपने ही परिवार के विकास में लगे हुए हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश का विकास चाह रहे हैं और इसलिए उन्होंने इस बार बोला है कि पूरा देश मोदी का परिवार। हमें इस बात का गर्व भी है कि हम मोदी का परिवार बने हैं। यहां की जनता भी मोदी का ही परिवार है। यह बातें मंगलवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कैंपियरगंज क्षेत्र के ब्लॉक जंगल कौडिय़ा में आयोजित कौडिय़ा ब्लाक और भरोहिया ब्लॉक में 1.20 करोड़ रुपये के लागत से हो रहे सांसद विकास निधि से होने वाले कार्य का शिलान्यास को संबोधित करते हुए कही।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हमेशा ही देश और प्रदेश को एक परिवार के रूप में मानकर विकास योजनाओं को लांच करते हैं। इन दोनों नेताओं का देश में रहने वाला हर नागरिक उनके परिवार को हिस्सा है। ऐसे में इन नेताओं को परिवार के नाम पर कुछ लोग टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदेश में सपा की सरकार थी को सभी प्रमुख पदों पर एक ही परिवार के लोग तैनात थे, लेकिन प्रदेश में अब हालात बदले हैं और आज सभी अपने क्षमता के आधार पर पद पा रहा है और प्रदेश के विकास में अपना योगदान कर रहा है। प्रदेश की सपा की सरकार थी तो हर वर्ग डरा हुआ था, लेकिन आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानून व्यवस्था सही होने के कारण ही आज प्रांत में निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश के विकास के लिए मोदी परिवार को सत्ता में लाना ही होगा। सभी को आज संकल्प लेने की जरूरत है कि मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाएंगे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और मोहम्मदपुर हगना के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कनौजिया के घर जाकर उनकी चाची को श्रद्धांजलि दी और ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद सदर सांसद ग्राम सभा मछली गांव में हो रहे यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्राम सभा मछली गांव के नारायणपुर टोल पर 33 लाख रुपए से बना रहे पुल का निरीक्षण भी सांसद ने किया।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
1- ब्लॉक जंगल कौडिया में कौडिय़ा ब्लाक और भरोहिया ब्लॉक के सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य
2- ब्लॉक कैंपियरगंज में लक्ष्मीपुर प्रथम में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य
3- ब्लॉक कैंपियरगंज में सूरस ग्राम सभा में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य
4- टाउन एरिया कैंपियरगंज में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य
5- ग्राम सभा बलुआ में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य कार्य
6- ग्राम सभा गोपालगंज हरनामपुर में सांसद विकास निधि से होने वाला कार्य।