National

BPSC Teacher Admit Card : बीपीएससी शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करे डाउनलोड 

पटना।बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज यानी 10 अगस्त, 2023 को शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड (BPSC Teacher Admit Card 2023) जारी कर दिया गया है।. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे सरकारी रिजल्ट साइट कर हॉल टिकट या एडमिट कार्ड (BPSC Teacher Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड में जनपद का नाम जारी किया गया है।लेकिन सेंटर व स्थान का नाम 21 अगस्त को जारी किया जाएगा।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.BPSC स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र का विवरण 21 अगस्त, 2023 से उपलब्ध होगा. BPSC Teacher Recruitment 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून को शुरू हुई थी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान संगठन में शिक्षकों की 1,70,461 रिक्तियों को भरेगा.

अभ्यर्थी, BPSC द्वारा दिए गए इन निर्देशों को जरूर पढ़ें…
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व पासपोर्ट साइज फोटा (25 kb) अपने Dashboard में Login के उपरांत अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।
सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करें
परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जायेगी।
10 अगस्त से परीक्षा के 4 दिन पूर्व तक यानी 20 अगस्त तक तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी यानी एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ें।
लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं तथा निःशक्त दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!