हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता व पत्रकार रमन कश्यप को दी श्रद्धांजलि , निकाला कैंडल मार्च

निघासन-खीरी(चमन सिंह राणा/ गौरव गुप्ता)।तिकुनियां बवाल के दौरान मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं हरिओम मिश्र, शुभम मिश्र, श्यामसुंदर निषाद और पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले उनके चित्रों सहित सड़कों पर नारेबाजी करते हुए विशाल जुलूस निकालकर उनके हत्यारों को फांसी देने की मांग की। चौराहे पर कैंडल रखकर कार्यकर्ताओं ने मौन रखा।
देर शाम कस्बे के हनुमान गढ़ी मंदिर में इकट्ठा हुए पूरे इलाके के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकार रमन कश्यप के चित्रों को लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर जुलूस निकाला। उन्होंने इनके हत्यारों को गिरफ्तार करने व फांसी देने के नारे लगाए। कस्बे में घूमने के बाद ये सभी दुर्गा मंदिर पहुंचे। वहां सभी ने कैंडल जलाकर चौराहे तक मौन जुलूस निकाला। चौराहे पहुंचकर सबने मोमबत्तियां रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद फिर हनुमान गढ़ी जाकर समापन किया। इस दौरान अशोक तिवारी, वीरेंद्र मिश्र, नगेंद्र सिंह सेंगर, केपी सिंह राणा,रतीराम लोधी, हरीश पांडे, विकास मिश्र, अटल, शिवकुमार पांडे रामे, पिंटू कनौजिया, बनवारी यादव, संगमलाल मिश्र, गंगाराम जायसवाल, मोहित त्रिवेदी, दिनेश गुप्ता,गुड्डू गुप्ता, योगेंद्र चतुर्वेदी, राहुल निषाद, प्रदुम्म कुमार, सोबरन चौहान,बनवारी यादव, शंभूदयाल गुप्ता,रामनाथ गुप्ता,इतवारी शाक्य और हरिशंकर शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।