प्लाईवुड व्यापारी से तमंचे के बल पर 40 लाख की लूट का मामला

थाना नीमगांव क्षेत्र में बुधवार को हुई लूट में 36 घंटे बाद नीमगांव पुलिस लुटेरों से करीब 33 लाख की नकदी बरामद करने मामले में कामयाबी के करीब
घटना में गोलमाल करने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी ने इस्पेक्टर नीमगांव को किया सस्पेंड
बेहजम खीरी( अश्वनी बाजपेई ) थाना नीमगांव क्षेत्र में तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने प्लाईवुड व्यापारी से करीब 40 लाख रुपए की लूट के मामले में नीमगांव पुलिस संदिग्ध कार्यशैली के चलते पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने स्पेक्टर राजकरन शर्मा को निलंबित कर दिया वही सीओ मितौली अभय प्रताप मल्ल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 33 लाख रुपए की लूट की धनराशि लुटेरों के कब्जे से बरामद कर लिया है बताते चलें कि थाना नीमगांव क्षेत्र के कासिमपुर गांव के पास लखीमपुर शहर के मोहल्ला काशी नगर निवासी प्लाईवुड मालिक राजेश अग्रवाल बुधवार को सुबह अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे तभी उनका ड्राइवर फारुख गाड़ी चला रहा था अचानक लुटेरे गाड़ी के सामने बाइक लगा देने से फारुख में गाड़ी रोक दी और सशस्त्र बदमाशों ने केबल पर गाड़ी में रखे करीब 40 लाख से ज्यादा की धनराशि को लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए हवा में असलहा लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए जिस पर जिले के कई पुलिस टीमें इस घटना का अनावरण में 36 घंटे के बाद करीब 3300000 रुपए की बरामदगी कर ली है पुलिस सूत्रों के अनुसार वही घटना में गोलमाल करने को लेकर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नीमगांव इंस्पेक्टर राज करन शर्मा को निलंबित कर दिया जबकि घटना सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है लेकिन सिकंदराबाद पुलिस चौकी प्रभारी पर कार्रवाई न करना गले से नहीं उतर रहा है जबकि नीमगांव इस्पेक्टर 2 दिन की छुट्टी पर थे जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है