टेबलेट व स्मार्टफोन का बच्चे सकारात्मक करें प्रयोग-डॉ आर ए वर्मा
कलावती पीजी कॉलेज में 244 बच्चों को वितरित किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट।

कलावती पीजी कॉलेज में 244 बच्चों को वितरित किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट
मोतिगरपुर(संवाददाता )।कलावती पीजी कॉलेज शिव मूर्ति नगर शाहपुर लपटा में मंगलवार को 244 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा व पूर्व कैबिनेट मंत्री पं जय नारायण तिवारी ने वितरित किया तो उनके चेहरे खिल गए । छात्राओं ने कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की।
मंगलवार को कलावती पीजी कॉलेज में स्नातक, डी फर्मा, बीएड आदि संकाय के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया गया। नेता द्वय डॉ दीपक द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि डॉ आर ए वर्मा ने कहा बच्चे टेबलेट व स्मार्टफोन को सही दिशा में प्रयोग कर शिक्षा का स्तर ऊंचा करें। अध्यक्षता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री पं जय नारायण तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। तकनीकी ज्ञान के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में गुणत्मक विकास में टेबलेट व स्मार्टफोन सहायक सिद्ध होगा। कालेज प्रबंधक डॉ मुकेश तिवारी ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन महोबा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में एच ए कासिम, प्राचार्य एचपी दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर विजय नाथ तिवारी, वृजेन्द्र द्विवेदी, लल्लू, अपूर्व मंगलम, प्रधान शम्भू प्रसाद, सुरेश गौतम, अंकित मिश्र, रजत तिवारी, इन्द्रजीत वर्मा, शैलेंद्र आदि रहे।