Sultanpur
लुटेरों ने राह चलते लूटी चैन व पर्स, पुलिस बेखबर

जयसिंहपुर, सुल्तानपुर।सुल्तानपुर कादीपुर मार्ग पर बहुता बाबा स्थान के समीप हुई लूट। 3 लुटेरे अपाची बाइक से आये और पीड़ित सौरभ कुमार शर्मा से पर्स जिसमे 5500 रुपये , एटीएम आदि व उनकी बहन से चैन छीन ले गए और महिला को असलहे की बट से सर में वार भी किया , जिसके महिला घायल भी हो गई।खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नही पहुँचा था। सौरभ ने बताया कि लुटेरे मोतिगरपुर साइड बाइक से भाग गए।पीड़ित सरपतहा थाना क्षेत्र से आ रहा था , बहुता बाबा के समीप रुक कर पानी आदि पी रहे थे तभी 3 लड़के आये जिनकी उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच थी लूट को अंजाम दे गए। ऐसे दुस्साहस की घटनाएं क्षेत्र में कई बार हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन लुटेरों को पकड़ने में कामयाब नही हो सका है।