कैसरगंज-बहराइच(सं.)। आजादी के अमृत महोत्सव पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत बुधवार को ब्लाक फखरपुर के गजाधरपुर में स्थित श्री हरिकृष्ण शिक्षा निकेतन विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई शपथ कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए विद्यालय प्रबंधक दिवाकर पांडे ने आजादी की लड़ाई में शहीद वीर बलिदानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं से स्वाधीनता महोत्सव के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन से जो देश के सभी गांव से पवित्र मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनेगी उसमें हम सभी के गांव की मिट्टी के खुशबू का एहसास होगा और स्वाधीनता की लड़ाई में देश के कण-कण के सहयोग की निशानी बनेगी। स्वाधीनता की लड़ाई में हमारे देश की जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाने का काम किया है हमें इस अवसर पर उन सबको नमन करते हुए उनके प्रति अपना सम्मान एवं आदर व्यक्त करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया गुप्ता व शिक्षक नीलम गुप्ता, बबिता उपाध्याय, शिव शंकर मिश्रा, अपर्णा सिंह, शालिनी सिंह मंजू देवी, अनीता, अल्तमश अहमद, ओम शुक्ला समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।