कोटा चयन में गोलमाल की शिकायत एसडीएम से
सुल्तानपुर।धनपतगंज विकास खण्ड के पाली गांव में कोटा चयन मामले में धांधली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोस बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय को शिकायती पत्र देकर चयनित कोटे को निरस्त करने की मांग की है।कशिस महिला समूह की महिलाओं ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि शनिवार को गांव में कोटा चयन को लेकर प्रकिया नायब तहसीलदार की देख रेख में शुरू हुई।आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया में मात्र कशिश महिला समूह ही शामिल हुई।आरोप है कि अधिकारियो ने मिलीभगत करते हुए लक्ष्मी महिला समूह के नाम कोटे के आवंटन कर दिया।कशिश महिला समूह की महिलाओं का आरोप है कि लक्ष्मी महिला समूह में जिन महिलाओं का नाम नही है उन्हें फर्जी तरीके से समूह की सदस्य बनाकर कोटा आवंटित कर दिया गया।कोटा चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कशिश महिला समूह की सदस्यों ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र देकर धांधली पूर्वक हुई कोटा चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है।