अश्मित पाठक ने जिले समेत परिवार का किया नाम रोशन

विद्यालय परिवार ने छात्र को किया सम्मानित
सैनिक विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पास की परीक्षा
ऑल इंडिया स्तर पर हुई थी परीक्षा
सैनिक विद्यालय में पढ़कर देश सेवा करना चाहते हैं अश्मित पाठक
सुलतानपुर(ब्यूरो)। सैनिक विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा पास कर छात्र अश्मित पाठक ने जिले समेत परिवार का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक विद्यालय परिवार ने छात्र अश्मित पाठक को सम्मानित किया है। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार तिवारी के साथ प्रथम शिक्षिका शोभा पांडेय ने डायरी, पेन देकर छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब हो कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के सोहगौली ग्राम पंचायत निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक का पौत्र अश्मित पाठक नगर क्षेत्र के महुहरिया रोड स्थित शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल कक्षा 8 में अध्ययनरत है। अभी कुछ माह पहले कक्षा -9 में सैनिक विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑल इंडिया स्तर पर हुई परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। अभी दो दिन पहले सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा परिणाम आया। उसमें अश्मित पाठक ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। छात्र अश्मित पाठक की सफलता पर शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक विद्यालय परिवार ने छात्र अश्मित पाठक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस सफलता का श्रेय अश्मित पाठक ने अपने दद्दू वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक, माता डॉ कविता पाठक, पिता विनय प्रकाश पाठक के साथ पूरे परिवार को दिया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अश्मित पाठक ने कहा है कि सैनिक विद्यालय में पढ़कर देश सेवा करना चाहता हूं। राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा हमे छत्रपति शिवाजी महाराज और पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत से मिली है।