National

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने किया निष्काषित, PM मोदी से की थी मुलाकात

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता; PM मोदी से की थी मुलाकात

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव से पहले बगावती तेवर अपनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रमोद कृष्णम को लेकर पार्टी अध्यक्ष को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी।

निष्कासन को आमंत्रण
बीते कुछ समय से कृष्णम I.N.D.I.A गठबंधन के साथ ही कांग्रेस की भी खुलकर आलोचना कर रहे थे, ऐसे में लग ही रहा था कि पार्टी उनके इस खुले व्यवहार को अनुशासनहीनता मानेगी और कोई एक्शन लेगी। रही सही कसर कल्कि धाम के आयोजन में पीएम मोदी के आमंत्रण ने पूरी कर दी।

INDIA गठबंधन को लेकर कृष्णम खासे आलोचक रहे। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि इस गठबंधन का जन्म हुआ तभी वह बीमार हो गया था। पटना में नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया। यह कहना है ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का। मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि INDIA गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है।

INDIA गठबंधन बचा ही कहां है। INDIA गठबंधन का जब जन्म हुआ तो वह बीमार होकर आईसीयू में चला गया। इसके बाद पटना में नीतीश कुमार ने अंतिम संस्कार कर दिया। आगे कहा है कि जयंत चौधरी INDIA गठबंधन का जल्द ही श्राद्ध कर देंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई। शायद राहुल गांधी को लगता है कि मिलना समय की बर्बादी है। वह कम मिलते हैं और उनका स्वभाव भी मिलने का नहीं है। वह यात्रा करते रहते हैं और व्यस्त रहते हैं। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में मुझे एक सप्ताह से भी कम समय लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!