काउंट डाउन शुरू : उदयपुर फाइल्स’ पर से हटा संकट, 8 अगस्त को होगी वैश्विक रिलीज़

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ पर मंडरा रहा संकट आखिरकार टल गया है। केंद्र सरकार ने मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
यह याचिका 10 जुलाई को दायर हुई थी, जिसके बाद फिल्म पर अस्थायी रोक लग गई थी। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि फिल्म से धार्मिक भावनाएँ आहत हो सकती हैं और समाज में तनाव फैल सकता है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस तर्क को आधारहीन बताते हुए याचिका सिरे से खारिज कर दी। सरकार ने स्पष्ट किया कि फिल्म कानूनी और सेंसर बोर्ड के सभी नियमों का पालन करती है और इसे रोकने का कोई औचित्य नहीं है।
याचिका खारिज होने के बाद फिल्म निर्माता और निर्देशक राहत की साँस ले रहे हैं। फिल्म का अब वैश्विक प्रीमियर 8 अगस्त को होगा और मेकर्स ने इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। फिल्म टीम के अनुसार, विवाद ने फिल्म की लोकप्रियता और उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। कई यूज़र्स ने मौलाना मदनी और जावेद को निशाने पर लेते हुए लिखा –
“बड़े बेआबरू होकर सरकार के कूचे से निकले मौलाना मदनी।”
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ चर्चित उदयपुर हत्याकांड और उससे जुड़े पहलुओं पर आधारित बताई जा रही है। हालांकि, मेकर्स का कहना है कि फिल्म किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह समाज में व्याप्त कट्टरता और हिंसा पर एक तथ्यात्मक प्रस्तुति है।
अब जब सभी कानूनी अड़चनें दूर हो चुकी हैं, फिल्म की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और 8 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में यह फिल्म दस्तक देगी।