DM आशुतोष निरंजन ने लेखाधिकारी राम नगीना यादव का रोका वेतन

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रामनगीना यादव लेखाधिकारी समग्र शिक्षा का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर उनका जून माह का वेतन रोक दिया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर आडिट तथा लेखा संबंधी अभिलेख अधूरे पाये गये है। वर्ष 19-20 में बिना उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जनपद स्तर पर एसएमसी तथा बीआरसी को भेजे गये धन का उपभोग दिखा दिया गया, जो इनके स्तर पर एक गम्भीर वित्तीय अनियमितता है। उन्होने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 19-20 का अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा किचन गार्डेन फेन्सिंग के लिए प्राप्त धनराशि बिना किसी अवचित्त के इनके द्वारा समर्पित कर दिया गया तथा वर्ष 20-21 में इस धनराशि के पुनः प्रयोग करने हेतु कोई कार्यवाही नही की गयी। इससे स्पष्ट है कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा अपने कार्य में कोई रूचि नही ली जा रही है तथा समय से कार्य पूरा नही किया जा रहा है।