मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

परतावल/महराजगंज।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल चौकी क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
जिलाधिकारी सन्तोष शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा व सदर एसडीएम रमेश कुमार ने श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के साथ क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व पीएससी बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान जनपद के आला अफसरों ने लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, महिला पुलिसकर्मी और थाने की स्थानीय पुलिस बल मौजूद रही।
फ्लैग मार्च मुख्य रूप से बाजार, संवेदनशील क्षेत्रों और ताजिया जुलूस मार्गों पर किया गया, ताकि लोगों में सुरक्षा का विश्वास बना रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे।