मुझे तुम याद करते हो बतातीं हिचकियांँ मुझको:डॉ फूलकली पूनम

अमेठी(ब्यूरो)मांँ गायत्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुंगवाछ में सुप्रसिद्ध कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से मनोरम छटा बिखेर दिया जो जहांँ रहा वहीं मंत्रमुग्ध होकर सुनता रहा, कार्यक्रम के आयोजक अमित तिवारी ने अंगवस्त्र और माला के द्वारा कवियों का सम्मान किया, सरस्वती मांँ की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ, डॉ फूलकली पूनम ने अपने गीतों एवं ग़ज़लों से श्रोताओं के मन को छू लिया जब तरन्नुम में गाना शुरू किया – मुझसे नफ़रत न करना मुहब्बत हूॅं मैं और मुझे तुम याद करते हो बतातीं हिचकियांँ मुझको, सम्पूर्ण परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंँज उठा, अर्चना ओजस्वी की रचना बापू अंखियां में अंसुआ न लावा करा,आडियंस को खूब पसंद आई,शिवभानु कृष्णा, विवेक मणि, अनिरुद्ध मिश्र,दिवस प्रताप सिंह इत्यादि ने अपने काव्यपाठ के द्वारा काव्य सम्मेलन को अत्यधिक ऊंँचाई प्रदान की,मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश तिवारी जी ने कवियों का उत्साहवर्धन किया। संजय पाण्डेय और अभिजित त्रिपाठी के संयुक्त संयोजन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।