National

द्रौपदी मुर्मू होंगी NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

नई दिल्ली।दिल्ली में हुई भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए ने बड़ी घोषणा की। पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, ‘पहली बार किसी महिला आदिवासी प्रत्याशी को वरीयता दी गई है। हम आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में घोषित करते हैं।’

यशंवत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार !
नई दिल्ली(आरएनएस)।विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।पिछले कई दिनों से विपक्ष एक उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष कर रहा था। विपक्ष के तीन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी। इन सभी तीनो नेताओं को विपक्ष ने अपना समर्थन दिया था, लेकिन ये तीनों नेता उम्मीदवारी के लिए सहमत नहीं हुए थे। इसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सामने आया है। राष्ट्रपति उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए विपक्षी दल आज दोपहर दिल्ली में शरद पवार के आवास पर बैठक की।इस बीच, सिन्हा ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। यह पता चला है कि विपक्षी दलों के सामूहिक रूप से निर्णय लेने के बाद वह औपचारिक बयान जारी करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!