SITAPUR
लापरवाही : बड़ा हादसा होने से टला रेलवे फाटक खुला रहा ट्रेन गुज़र गयी

रामकोट सीतापुर(संवाद)। बालामऊ रेलखंड पर रामकोट रेलवे स्टेशन के पास मधवापुर रेलवे फाटक पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना शाम 4:03 पर सीतापुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई। रेलवे फाटक खुला रहा और ट्रेन गुजर गई। ट्रेन को आते देख लोग आनन फानन में जान बचाकर भागे। मिली जानकारी के अनुसार रामकोट मधवापुर-सीतापुर मुख्य लिंक रोड होने व रामकोट से सीतापुर जाने को लेकर नजदीक रास्ता होने के करण इस मार्ग पर लोगों का ज्यादा आना-जाना होता है। जब सीतापुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे फाटक से गुजरी तो वहां मौजूद वाहन चालकों के होश उड़ गए। रेलवे फाटक खुला था और धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गई। गनीमत रही कि उस समय पटरी पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्टेशन अधीक्षक वीके तिवारी ने बताया कि वह छुट्टी पर है।