होली के पर्व पर रोजगार सेवक मायूस

कैसे मनेगा होली का त्यौहार कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा की जा रही मनमानी
बिलसंडा (संवाददाता)। विकास क्षेत्र बिलसंडा के रोजगार सेवकों को होली के त्यौहार पर भी मानदेय नहीं दिया गया रोजगार सेवकों का कहना है की होली के त्यौहार पर भी उन्हें पूरा मानदेय नहीं मिला हम लोग कैसे होली का त्यौहार मना पाएंगे 4 माह का मानदेय न मिलने से पहले से ही रोजगार सेवक कर्ज में डूब चुके हैं जबकि उन्हें 4 माह से मानदेय नहीं मिला है। होली के त्यौहार पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 2 माह का मानदेय रोजगार सेवकों के खाते में भेजा गया है जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपना खुद का चारों माह का मानदेय निकाल लिया है। कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी के चलते ब्लॉक के रोजगार सेवकों को अभी तक 2 माह का ही मानदेय प्राप्त हुआ है ।जनवरी और फरवरी माह का मानदेय होली के त्यौहार पर भी रोजगार सेवकों को नहीं दिया गया। इसे लेकर ब्लॉक के रोजगार सेवकों में कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष कुमार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जयसवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी रोजगार सेवकों को फरवरी तक का मानदेय जारी कर दिया गया है। ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष कुमार के खिलाफ रोजगार सेवकों में भारी रोष व्याप्त है। रोजगार सेवक एकत्र होकर कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत जिला अधिकारी से करने की बात कह रहे हैं। मामले की जानकारी लेने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष कुमार को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।