बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया; जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ गंगालुर क्षेत्र के घने जंगलों में हुई। सुबह गश्ती के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर हो गया, जबकि बाकी नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मौके से मिले हथियार और बरामदगी की जांच की जा रही है।
हालांकि, इस मुठभेड़ और नक्सली के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल संबंधित विभाग की ओर से नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मौके पर तैनात है और क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश जारी है।
बीजापुर और उसके आसपास के इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। गंगालुर का इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है, जहां सुरक्षाबलों को अक्सर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।