जिलाधिकारी ने प्रशिक्षित कृषि स्नातकों को वितरण किये व्यवसायिक प्रमाण पत्र
बहराइच(सं.)। कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी 14 विकास खण्डों के लिए चयनित बेरोजगार कृषि स्नातकों को आरसेटी में 13 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रशिक्षित कृषि स्नातकों को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारियों के साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर चयनित कृषि स्नातकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि बिना भेदभाव के निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया के तहत लाभार्थियों चयन किया गया है। आपने प्रशिक्षण प्राप्त किया है आप भविष्य में अच्छा कार्य कर सकते है। अपने व्यवसाय के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मुहैया करा सकते है तथा अपने आस-पास के किसानों को कृषि निवेश सम्बंधी समस्त जरूरतों को समय से पूरा कर कृषि उत्पादन बढ़ाकर जिले की जीडीपी को बढ़ाने में अपेक्षित सहयोग करेंगे। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि शासन की मंशानुरूप बेरोजगार कृषि स्नातकों का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से 22 कृषि स्नातकों का चयन किया गया है। जिसमें से 14 कृषि स्नातकों को 13 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से दिलाया गया है।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन प्रशिक्षित कृषि स्नातकों को उर्वरक, बीज, कीटनाशी लाइसेन्स निःशुल्क उपलब्ध कराकर तथा बैंको के माध्यम से निर्धारित सीमा के अन्दर ऋण उपलब्ध कराकर एग्री जक्शन केन्द्रों की स्थापना कराकर समय से कृषि निवेशों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिससे यह प्रशिक्षित कृषि स्नातक स्वरोजगार से जुड़कर जनपद के किसानों को कृषि निवेशों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कर जनपद के उत्पादन को बढ़ायेंगे। एलडीएम अमित गौरव ने अवगत कराया कि इन कृषि स्नातकों को समय से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी बहराइच शैलेश कुमार मौर्या, सहायक महाप्रबन्धक इण्डियन बैंक मण्डलीय कार्यालय बहराइच रविन्द्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक बहराइच अमित गौरव व निदेशक आरसेटी रीति कुमारी मौजूद रही।