Gorakhpur
धूम धाम से मनाया जन्माष्टमी और तीज का त्योहार
गोरखपुर। भार्गव सेवा समिति ने बड़े गई धूम धाम से मनाया जमाष्टमी और तीज का त्योहार।जिसकी अध्यक्षता डा सुश्रेया तिवारी ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति रवि किशन शुक्ला साथ विशिष्ठ श्रीमती सत्या पांडे, श्रीमती अंजु पांडेय,श्रीमती अंजु चौधरी, श्रीमती दिव्या जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।वही 160 महिलाओं संग अध्यक्ष डॉक्टर सुश्रेया त्रिपाठी,रिचा अग्रवाल,डॉक्टर अर्पिता सिंह, डॉक्टर मोनिका मिश्रा, श्रीमती किरन गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, ऋतु गोएल, जयश्री त्रिपाठी, दिव्यानी,अर्पिता उपाध्याय, सुप्रिया द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता, मिताली जालान, करुणा, नम्रता, चंचला शुक्ला जी ,शशि यादव,सुनीता पांडे,डा0 मोनिका मिश्रा, भानुप्रिया,डॉ0 ममता, प्रीति जयसवाल इत्यादि ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दिखाई। जिसने तीज क्वीन बनी रिचा अग्रवाल तो पहली रनर अप (किरन गुप्ता) ,दूसरी रनर अप रही (प्रियंका गुप्ता) रही जिनको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित करते हुए दी बधाई। व कार्यक्रम का संचालन अर्चिता गोएल के द्वारा सम्पन्न हुआ।