जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

दिल्ली के RML अस्पताल में चल रहा था इलाज
नई दिल्ली(एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने मंगलवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में अंतिम सांस ली। 79 वर्षीय मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
उनका इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मलिक के निधन की जानकारी उनके एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी गई है। 11 मई को उन्हें पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किड़नी की समस्या से जूझ रहे थे, इस वजह से उन्हें ICU में शिफ्ट करना पड़ा था।वह बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं ने शोक जताया है। उनको देश एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था।जब वह राज्यपाल के पद पर कार्यरत थे, तभी जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त किया गया था। जिस कारण से जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेट्स खत्म हो गया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार देखने को मिला था। इसी कारण से राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी देखी गई।