सरिता श्रीवास्तव के द्वारा धूम धाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
बस्ती (संवाददाता)।गणेश चतुर्थी शुरू हो चुका है। पूरे 10 दिनों तक देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विभिन्न जगहों पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उनका पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के बनगांव में सरिता श्रीवास्तव पत्नी अनिकेत श्रीवास्तव द्वारा अपने आवास पर गणेश पूजन का आयोजन किया जा रहा है। सरिता श्रीवास्तव अपने गांव में गणेश मूर्ति की स्थापना विगत 3 वर्षो कर रही है और यह गणेश पूजन पूरे गांव वालो के साथ मिलकर धूम धाम से आयोजित की जाती है।
गणेश स्थापना के दिन अनिकेत श्रीवास्तव के साथ रुधौली थाना के प्रभारी सर्वेश चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे और साथ में गोरखपुर के युवा समाजसेवी सौरभ श्रीवास्तव,अर्जित श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, और गांव के लोग भी उपस्थित रहे।
अनिकेत श्रीवास्तव ने गणेश उत्सव की महत्ता बताते हुए कहा दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव का त्योहार हिन्दुओं की आस्था का एक ऐसा अद्भुत प्रमाण है, जिसमें शिव-पार्वती के नंदन श्रीगणेश की प्रतिमा को घरों, मन्दिरों अथवा पंडालों में साज-श्रृंगार के साथ चतुर्थी को स्थापित किया जाता है।