संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत
मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
निर्वाण टाइम्स
हरगांव सीतापुर(प्रताप तिवारी)। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम देइरामा में बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सुंदरी पत्नी सर्वेश की मृत्यु हो गई। इस बात की सूचना किसी ने मायके पक्ष को दे दी। जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग पहुंचे। मृतका सुंदरी के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हरगांव थाने में तहरीर दी है।मृतका के पिता रामरतन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम परसा थाना खीरी लखीमपुर ने अपनी पुत्री सुंदरी 24 वर्ष का विवाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व सर्वेश पुत्र रामदीन निवासी देई रामा के साथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर किया था। लेकिन आये दिन पति सर्वेश, ससुर रामधीन पुत्र सोनेलाल, सास एवं ननद राजकुमारी कूलर फ्रिज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे।अपने मायके से मांग पूरी न करा पाने के कारण सुंदरी की अक्सर पिटाई होती रहती थी। इस समय सुंदरी गर्भवती भी थी। उसकी दवाई इलाज भी नहीं करते थे। आज उसकी मृत्यु की सूचना मिली। मायके पक्ष ने कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दे दी। हरगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। इस स॔बंध मे थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।