पंजाब की जेल में गैंगवार: गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, कहा- हमारे भाइयों ने मारा

चंडीगढ़।पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ले ली है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। रविवार को गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा है कि गोइंदवाल जेल में मोहना मानसा और मनदीप तूफान की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है। इनको हमारे भाई सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ, कशिश, अरशद बीकानेर और मामा कित्ता ने मारा है। ये जग्गू के आदमी थे।गोल्डी ने आगे लिखा- इन्होंने जग्गू के कहने पर दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाऊ ढेपई से मारपीट की थी। आज हमारे भाइयों ने एक तरफ होकर इन्हें मार दिया। इस जग्गू ने हमारे भाई रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवाकर एनकाउंटर करवाया था। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की तलाश देश की प्रमुख एजेंसियों को है।
गोल्डी बराड़ ने लिखा कि इन्होंने जग्गू के कहने पर दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाऊ ढेपई से मारपीट की थी। आज हमारे भाइयों ने एक तरफ होकर इन्हें मार दिया। इस जग्गू ने हमारे भाई रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवाकर एनकाउंटर करवाया था।
पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ले ली है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। रविवार को गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा है कि गोइंदवाल जेल में मोहना मानसा और मनदीप तूफान की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है। इनको हमारे भाई सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ, कशिश, अरशद बीकानेर और मामा कित्ता ने मारा है। ये जग्गू के आदमी थे।
गोल्डी ने आगे लिखा- इन्होंने जग्गू के कहने पर दो दिन पहले हमारे भाई मनप्रीत भाऊ ढेपई से मारपीट की थी। आज हमारे भाइयों ने एक तरफ होकर इन्हें मार दिया। इस जग्गू ने हमारे भाई रूपा और मन्नू का ट्रैप लगवाकर एनकाउंटर करवाया था। पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की तलाश देश की प्रमुख एजेंसियों को है।
केशव बोला- गलतफहमी में हुआ हमला
हमले में घायल केशव ने अस्पताल में मीडिया से बातचीत में कहा की किसी बात को लेकर आपस में गलतफहमी हो गई थी। उसके बाद 25 से 30 लोगों ने वहां पड़ी रॉड, सरिया व अन्य सामान से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें वह तीन लोग गंभीर रूप में जख्मी हो गए।
ऐसे अपराध की दुनिया में आया बराड़
चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्तूबर 2020 की रात पीयू के छात्रनेता गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गोल्डी ने अपराध की दुनिया में वापसी की थी। गोल्डी ने 18 फरवरी 2021 को भाई की मौत का बदला लेने के लिए पंजाब के फरीदकोट में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोलियां मरवाकर हत्या करवा दी थी। गोल्डी स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ाई करने गया था लेकिन गुरलाल की हत्या के बाद फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया।
इसके बाद मुक्तसर में रणजीत सिंह उर्फ राणा सिद्धू की हत्या कराई। इस गैंग ने मार्च 2020 को बाउंसर सुरजीत की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। हत्याओं के साथ ही बराड़ ने रंगदारी मांगने का सिलसिला भी शुरू किया है। गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस से रिटायर्ड उप निरीक्षक हैं।
गोल्डी बराड़ ने इस साल की शुरुआत में हत्या को अंजाम देने के खातिर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और कुछ अन्य गैंग से हाथ मिलाया था। 29 मई को पंजाब के मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।
गोल्डी बराड़ पर 23 से अधिक केस
मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, ड्रग और हथियार तस्करी समेत 23 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें से 18 मामले बेहद संवेदनशील हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता है।
पिछले साल इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इससे पहले साल 2020 में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। रेड कॉर्नर नोटिस, विदेश में एक भगोड़े की गिरफ्तारी और हिरासत की अनुमति देता है। पंजाब पुलिस के डोजियर में उसकी पांच अलग-अलग तस्वीरें हैं। वह पंजाब पुलिस का ए प्लस कैटेगरी का गैंगस्टर है।