उमेश पाल मर्डर केस : तीन राज्यों में एसटीएफ की ताबड़तोड़ दबिश, 40 से अधिक संदिग्ध उठाए गए

लखनऊ।एसटीएफ ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में नामजद शूटरों को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दीं। कुल 14 स्थानों से 40 से अधिक संदिग्ध उठाए गए हैं। इनमें अधिकांश अतीक गिरोह से जुड़े हैं। एसटीएफ को पता चला था कि अतीक के कुछ गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं। गोरखपुर और बस्ती से पांच लोगों को पकड़ा गया। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, जौनपुर, प्रतापगढ़ कौशांबी, रीवा, और पटना में दबिश देकर संदिग्धों को उठाया गया है।अतीक के तीसरे बेटे असद, गुर्गे गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि होने के बाद उनकी तलाश की जा रही है। चारों के मोबाइल घटना के तुरंत बाद से बंद हैं। एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के साथ लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर की टीमों ने रविवार को तीन राज्यों में करीब 14 स्थानों पर दबिश देकर 40 संदिग्धों को उठाया है। सुबह ही पता चला था कि अतीक के कुछ गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं। बस्ती और गोरखपुर से चार लोगों को उठाया गया है।रीवा के एक लॉज में छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी तरह पटना, लखनऊ, बरेली और कौशांबी से भी अतीक के गुर्गों को उठाया गया है। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि शक के घेरे में आए सभी करीबियों को पकड़ा जा रहा है। उनके मोबाइल कॉल डीटेल्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को भी खंगाला गया है। अतीक गिरोह के अधिकांश गुर्गे इस समय भूमिगत हो गए हैं। उनके मोबाइल भी बंद हैं। जितने लोग पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ कर शूटरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।एसटीएफ के अलावा प्रयागराज पुलिस की टीमें भी अलग से छापेमारी कर रही हैं। कुछ जगहों पर दबिश की कमान एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने खुद संभाल रखी थी। एसटीएफ की सारी यूनिटों के ऐसे अफसरों को दबिश में लगाया गया है, जो कभी न कभी अतीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में शामिल रहे। गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान के कई रिश्तेदारों को भी पुलिस पकड़ा है। संभावित ठिकानों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रयागराज के 20 से अधिक स्थानों पर दबिश
एसटीएफ, एसओजी और जिला पुलिस की 15 टीमों ने रविवार को जिले के करीब 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। चकिया, राजरूपपुर, पूरामुफ्ती, हटवा, असरौली, करेली, नवाबगंज, मऊआइमा, फूलपुर, नैनी और झूंसी समेत 20 स्थानों पर दबिश दी। उमेश हत्याकांड में शूटरों की तलाश में कई करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पकड़ा गया है।
– उमेश हत्याकांड में पुलिस शूटरों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। एसटीएफ की टीमें भी लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। – रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज।