Lakhimpur-khiri
गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौमाता का किया गया पूजन
निघासन – खीरी(विमल मिश्रा/चमन सिंह राणा)।गोपाष्टमी के अवसर ब्लाक क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में विधि-विधान से गौ-पूजन किया गया।
नगर पंचायत सिंगाही स्थित गौशाला में डॉ. अवधेश वर्मा ने तथा रकेहटी और चखरा (मुंशीगढ़) स्थित गौशाला में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रदेव और सियाराम राना ने विधि-विधान से गौपूजन किया और गायों को गुड़,चना,केला व चारा खिलाया।
बता दें कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।इस दिन गौ माता की विशेष पूजा का विधान है।शास्त्रों के अनुसार गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास होता है।इसलिए उनकी पूजा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रकेहटी के ग्राम पंचायत अधिकारी उपदेश वर्मा,ग्राम प्रधान,ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता,ग्राम पंचायत चखरा के ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार मौर्य,प्रधान गजराज,अमरनाथ व अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।