गोमती मित्रों ने करके तट साफ कहा दिवाली पर्व स्वच्छता का पर्व,प्रेषित की शुभकामनाएं: संतोष सैनी
सुल्तानपुर(ब्यूरो)। गोमती मित्र मंडल स्वच्छता के प्रति हमेशा सचेत रहता है और जब मौका दिवाली का हो तो हर व्यक्ति अपने निवास,प्रतिष्ठान, कार्यालय की साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखता है। ऐसे में श्री सीता कुंड धाम की स्वच्छता के प्रति गोमती मित्रों का और ज्यादा चैतन्य होना लाजमी है,युवा मंडल के सदस्य संतोष सैनी कहते हैं कि दिवाली का पर्व लोगों को स्वच्छता का भी संदेश देता है और आज इसीलिए पूरा तट साफ करके लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने नगर वासियों से अपील की कि जिस प्रकार हम दिवाली के मौके पर साफ सफाई का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार हमें वर्ष भर स्वच्छता का ध्यान देना चाहिए, साप्ताहिक श्रमदान के दिन मुख्य रूप से उपस्थित रहे रुद्र प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह,राजेन्द्र शर्मा, मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्या,संत कुमार प्रधान,दिनकर सिंह,मुन्ना पाठक,रामकुमार मौर्या,जयनाथ,सरदार हरजीत सिंह,युवराज सिंह,वासु पंडित,, अभय मिश्रा,आयुष सोनी,प्रभात शर्मा,सत्यनारायण गौड़ आदि रहे।